बीएस6 पैशन प्रो और ग्लैमर लॉन्च, शुरुआती कीमत 64990 रुपए, पहले से ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश

हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को मोस्ट पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो और ग्लैमर के बीएस6 मॉडल को लॉन्च किया। पैशन प्रो की एक्स शोरूम कीमत 64,990 रुपए है जबकि इसके फ्रंट डिस्क अलॉय व्हील वाले वैरिएंट की कीमत 67,190 रुपए है। वहीं बीएस6 ग्लैमर के ड्रम ब्रेक वाले वैरिएंट की कीमत 68,900 रुपए और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 72,400 रुपए है। इवेंट में कंपनी ने बीएस6 कंप्लेंट ऑल न्यू एक्सट्रीम 160 को भी शोकेस किया, जिसे अगले महीने तक बाजार में उतारा जाएगा।




बीएस6 हीरो ग्लैमर और पैशन प्रो के खास फीचर्स


 

 



 




  • डिजाइन की बात करें को हीरो पैशन प्रो के बीएस6 मॉडल पहले से ज्यादा स्पोर्टी लगता है। इसके फ्यूल टैंक को रीडिजाइन किया गया है, जो इसे फ्रेश लुक देता है। युवाओं को लुभाने के लिए कंपनी ने इसमें नए कलर ऑप्शन दिए हैं, जिसमें स्पोर्ट्ज रेड, टेक्नो ब्लू, मून येलो और ग्लेज ब्लैक शामिल है। यह ट्रिपल टोन कलर में उपलब्ध है जिसमें पैशन प्रो पहले से ज्यादा बोल्ड नजर आ रही है।

  • इसमें स्प्लेंडर आईस्मार्ट का बीएस6 कंप्लेंट 110 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसके i3S आइडियल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम की बदौलत इसमें पहले से बेहतर फ्यूल एफिशियंसी मिलेगी।

  • कंपनी ने बताया कि बीएस4 इंजन की तुलना में नए बीएस 6 इंजन में 9 फीसदी ज्यादा पावर और 22 फीसदी ज्यादा टॉर्क मिलता है। यह 7500 आरपीएम पर 9 बीएचपी की ताकत और 5500 आरपीएम पर 9.89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा।

  • 2020 पैशन प्रो को नए डायमंड फ्रेम पर डिजाइन किया गया है, जिससे इसके फ्रंट और रियर सस्पेंशन पहले से बेहतर हो गए हैं। वहीं नए फ्रेम की बदौलत इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी पहले से 9 फीसदी ज्यादा हो गया है। इसमें ऑटो सेल टेक्नोलॉजी और डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है। नए पैशन प्रो रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर से लैस है।





 




  • पैशन प्रो के साथ कंपनी ने बीएस6 कंप्लेंट ग्लैमर 125 को भी लॉन्च किया। यह भी दो वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ऑप्शन शामिल है।

  • इसमें 124.7 सीसी का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर, OHC मोटर मिलेगी। यह एक्ससेंस प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। इंजन 7500 आरपीएम पर 10.73 एचपी की ताकत और 6000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

  • नई ग्लैमर में 180 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा जो बीएस4 मॉडल की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा है।

  • बीएस6 ग्लैमर में भी हीरो ने ऑटो सेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसमें भी हीरो का i3S स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम है जो जरूरत के हिसाब से इंजन को ऑटोमैटिक बंद कर देता है ताकि फ्यूल सेव किया जा सके।

  • इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिसमें सिग्नेचर एच-शेप एलईडी टेल लैंप, डुअल टोन ग्राफिक्स, स्प्लिट ऑयल व्हील्स, नई ग्रैब रेल और चार कलर ऑप्शन मिलेंगें जिसमें स्पोर्ट रेड, टेक्नो ब्लू, टोर्नाडो ग्रे और कैंडी रेड शामिल हैं।





 




  • नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए हीरो तेजी से अपनी लाइनअप को बीएस6 में कन्वर्ट कर रही है। कंपनी ने बीएस ग्लैमर और पैशन प्रो के साथ बीएस6 कंप्लेंट ऑल न्यू एक्सट्रीम 160 आर को भी शोकेस किया। कंपनी इसे अगले महीने बाजार में लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 88 हजार रुपए तक हो सकती है।

  • कंपनी ने बताया कि यह दो वैरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसमें फ्रंट डिस्क विद सिंगल चैनल एबीएस और डुअल डिस्क विद सिंगल चैनल एबीएस ऑप्शन मिलेगा। दोनों वैरिएंट में व्हाइट विद ग्रे, ब्लू विद ग्रे, स्पोर्ट रेड विद ग्रे कलर ऑप्शन मिलेंगे।

  • ऑल न्यू हीरो एक्सट्रीम 160 आर में 160 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड बीएस6 इंजन मिलेगा जो इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। यह 8500 आरपीएम पर 15 बीएचपी की ताकत और 14 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। कंपनी का कहना है कि इसे 0-60 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 4.7 सेकंड का समय लगता है।